
Australia: धरती से गायब हो गया था ये 'चूहा', 150 साल बाद आईलैंड पर मिला
Zee News
वैज्ञानिकों ने कहा कि शार्क बे माउस की प्रजाति का डीएनए मिलने से उम्मीदें बंधी हैं कि हम आने वाले समय में इन्हें फिर से न सिर्फ खोज सकें, बल्कि डीएनए का इस्तेमाल कर इन्हें फिर से धरती पर ला सकें.
कैनबरा: धरती से गायब हो चुके चूहों की एक प्रजाति ऑस्ट्रेलिया में मिली है. ये चूहा आखिरी बार 150 साल पहले देखा गया था. लेकिन अब वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के आईलैंड पर मिला है. विशेषज्ञों ने डीएनए जांच के बाद उसकी उपस्थिति का पता लगाया है. हमारी सहयोगी वेबसाइट WION की खबर के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के कई द्वीपों पर रिसर्च कार्य को अंजाम दिया. इस दौरान उन्होंने 42 तरह से डीएनए सैंपल इकट्ठे किये. इनमें से कुछ को तो आखिरी बार 80-100 साल पहले देखा गया था. इन्हीं में से शार्क बे माउस की प्रजाति के चूहे का भी डीएनए मिला. जो 150 साल पहले विलुप्त हो गया था. वहीं, वैज्ञानिकों ने बताया कि 42 सैंपल में से मिले 8 सैंपल की प्रजातियां विलुप्त हो चुकी हैं.