
AstraZeneca टीके पर भारत को मिला Germany और UK का साथ, कहा- नहीं मिले खून के थक्के बनने के सबूत
Zee News
भारत में बनी कोरोना वैक्सीन एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) पर कुछ देशों में उठे सवालों के बीच जर्मनी और ब्रिटेन ने इसका सपोर्ट किया है. दोनों देशों ने कहा है कि उन्हें इस वैक्सीन की कोई शिकायत नहीं मिली है, इसलिए टीकाकरण जारी रहेगा.
बर्लिन: भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) से खून के थक्के जमने की खबरों के बीच जर्मनी (Germany) ने कहा कि उसे अब तक ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं. इसलिए उसके यहां पर इस वैक्सीन से टीकाकरण चलता रहेगा. जर्मनी (Germany) के स्वास्थ्य मंत्री जेंस स्पाह ने शुक्रवार को बर्लिन में कहा,'टीकों के संभावित गंभीर दुष्प्रभाव की खबरों को देश ने गंभीरता से लिया है. हमारे देश के ड्रग कंट्रोलर और यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी का कहना है कि टीका लेने से खून के थक्का बनने की आशंका के कोई सबूत नहीं मिले हैं. मुझे अफसोस है कि समझ की कमी के कारण शुक्रवार को यूरोपीय संघ के कुछ देशों ने एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) के टीके पर रोक लगा दी.’