
AstraZeneca और Pfizer वैक्सीन में 2-3 महीनों में घट रहा है Antibody Level, वैज्ञानिकों ने बताया कौन ज्यादा प्रभावी
Zee News
यूके (UK) की एक यूनिवर्सिटी द्वारा की गई स्टडी में सामने आया है कि फाइजर और एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के दोनों डोज लेने के 2 से 3 महीने बाद एंटीबॉडी लेवल (Antibody Level) घट जाता है.
लंदन: पूरा वैक्सीनेशन (Complete Vaccination) कराने के बाद आप कोरोना वायरस (Coronavirus) से कितने सुरक्षित हैं, इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए पूरी दुनिया में कई स्टडी (Study) और रिसर्च (Research) हो रही हैं. लैंसेट में प्रकाशित हुई एक स्टडी में भी इससे जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है. इसके अनुसार, फाइजर (Pfizer) और एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) वैक्सीन का पूरा वैक्सीनेशन कराने के 6 सप्ताह बाद एंटीबॉडी का स्तर कम होना शुरू हो जाता है, और 10 सप्ताह में यह 50% तक कम हो सकता है. ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की COVID-19 वैक्सीन भारत में कोविशील्ड ब्रांड नाम से उपलब्ध है और इसका उपयोग राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान में किया जा रहा है. वहीं फाइजर वैक्सीन पाने के लिए भारत इसके सप्लायर्स से बातचीत कर रहा है.