
Ashraf Ghani ने क्यों छोड़ा अफगानिस्तान, भाई ने किया बड़ा खुलासा; भारत-पाक पर भी खुलकर की बात
Zee News
अशरफ गनी (Ashraf Ghani) के भाई हशमत गनी (Hashmat Ghani) ने Zee News के सहयोगी चैनल WION से बात की और तालिबान, अमेरिका, भारत, पाकिस्तान पर खुलकर अपना पक्ष रखा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके भाई अशरफ गनी ने क्यों अफगानिस्तान छोड़ा.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद काबुल में स्थिति काफी खराब हो गई है और ज्यादातर लोग किसी भी हाल में देश छोड़ना चाहते हैं. इस बीच अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) के भाई हशमत गनी (Hashmat Ghani) ने Zee News के सहयोगी चैनल WION से बात की और तालिबान, अमेरिका, भारत, पाकिस्तान पर खुलकर अपना पक्ष रखा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके भाई अशरफ गनी ने क्यों अफगानिस्तान छोड़ा. हशमत गनी (Hashmat Ghani) ने कहा, 'यह एक गलत धारणा है. मैंने उनका शासन स्वीकार किया है, लेकिन मैंने उनके साथ शामिल होना स्वीकार नहीं किया है. मैंने उनसे बस इतना कहा है कि खून-खराबे से बचने के लिए मैंने शासन को स्वीकार किया है. मैं यहां अपनी जनजाति, शिक्षा और वाणिज्यिक क्षेत्र की सुरक्षा के लिए रह रहा हूं. मैंने उनसे कहा कि वे सुरक्षा लाने में बहुत अच्छे हैं और उन्होंने पिछले कुछ दिनों में इसे साबित कर दिया है, लेकिन उनमें दिमाग की कमी है और वो देश को चलाना नहीं जानते हैं. देश में अगर वे ऐसी सरकार बनाना चाहते हैं, जो लोगों को स्वीकार्य हो तो मैं उन्हें ज्वाइन नहीं करूंगा, लेकिन उनके और जनता के बीच की खाई को पाटने की कोशिश करूंगा, ताकि देश को पतन का सामना न करना पड़े. यह मेरा सटीक बयान है.'