ASEAN-India समिट में पीएम मोदी बोले- यह भारत की एक्ट ईस्ट नीति का महत्वपूर्ण स्तंभ
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह आसियान-भारत बैठक और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया पहुंचे. यहां उन्होंने कहा, 'हमारा इतिहास और भूगोल भारत और आसियान को जोड़ता है. इसके साथ ही हमारे साझा मूल्य, क्षेत्रीय एकीकरण और शांति, समृद्धि और बहुध्रुवीय दुनिया में हमारा साझा विश्वास भी हमें एकजुट करता है. आसियान भारत की एक्ट ईस्ट नीति का केंद्रीय स्तंभ है. भारत आसियान-भारत केंद्रीयता और भारत-प्रशांत पर आसियान के दृष्टिकोण का समर्थन करता है.'
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह आसियान-भारत बैठक और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया पहुंचे. यहां उन्होंने कहा, 'हमारा इतिहास और भूगोल भारत और आसियान को जोड़ता है. इसके साथ ही हमारे साझा मूल्य, क्षेत्रीय एकीकरण और शांति, समृद्धि और बहुध्रुवीय दुनिया में हमारा साझा विश्वास भी हमें एकजुट करता है. आसियान भारत की एक्ट ईस्ट नीति का केंद्रीय स्तंभ है. भारत आसियान-भारत केंद्रीयता और भारत-प्रशांत पर आसियान के दृष्टिकोण का समर्थन करता है.' | At the ASEAN-India Summit in Jakarta, Indonesia, Prime Minister Narendra Modi says, "This year's theme is ASEAN Matters: Epicentrum of Growth. ASEAN matters because here everyone's voice is heard & ASEAN is epicentrum of growth because ASEAN plays an important role in…
— ANI (@ANI)