Asaduddin Owaisi ने Mukhtar Ansari को बताया शहीद, कहा- जहर देकर मारे गए!
Zee News
Asaduddin Owaisi on Mukhtar Ansari: असदुद्दीन ओवैसी ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को शहीद बताया है. साथ ही ये आरोप भी लगाया है कि अंसारी की जहर देकर हत्या की गई है.
नई दिल्ली: Asaduddin Owaisi on Mukhtar Ansari: AIMIM चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को शहीद बताया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अंसारी की जहर देकर हत्या की गई है. बता दें कि मुख्तार अंसारी की 28 मार्च, 2024 को मौत हुई थी. डॉक्टरों ने बताया था कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है.
बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला. राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका हुआ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.