Anupamaa में ड्रामा पॉलिटिक्स का शिकार हुए पारस कलनावत! बोले- कम कर दिये गये थे सीन्स
AajTak
पारस कलनावत 'अनुपमा' में रुपाली गांगुली के बेटे समर का किरदार निभा रहे थे. समर के रोल में पारस को फैंस ने बेइंतेहा प्यार दिया. शायद इसलिये उनके शो से निकलने के बाद फैंस अपसेट नजर आ रहे हैं. 'अनुपमा' से बाहर होने के बाद एक्टर ने शो और उसकी स्टारकास्ट को लेकर कई बड़े खुलासे किये हैं.
टेलीविजन का पॉपुलर शो 'अनुपमा' (Anupamaa) किसी ना किसी वजह से हमेशा ही चर्चा में रहता है. इन दिनों पारस कलनावत (Paras Kalnawat) शो को लेकर कई खुलासे कर रहे हैं. 'अनुपमा' मेकर्स ने पारस कलनावत की शो से छुट्टी कर दी है. 'अनुपमा' के बाद अब पारस 'झलक दिखला जा 10' में नजर आने वाले हैं. अपना नया सफर शुरू करने से पहले पारस ने 'अनुपमा' को लेकर कुछ ऐसी बातें शेयर की हैं, जिसे जानकर हर कोई हैरान है.
पारस का नया खुलासा पारस कलनावत 'अनुपमा' में रुपाली गांगुली के बेटे समर का किरदार निभा रहे थे. समर के रोल में पारस को फैंस ने बेइंतेहा प्यार दिया. शायद इसलिये उनके शो से निकलने के बाद फैंस अपसेट नजर आ रहे हैं. 'अनुपमा' मेकर्स ने रातोंरात शो से पारस को इसलिये निकाला, क्योंकि उन्होंने बिना बताये झलक दिखला जा 10 साइन कर लिया था.
मेकर्स के बर्ताव से दुखी पारस ने भी शो की स्टारकास्ट पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. पहले पारस ने कहा था कि शो छोड़ने के बाद उनसे हर किसी ने किनारा कर लिया है. यहां कि रुपाली गांगुली ने फोन तक नहीं किया. वहीं अब पारस का कहना है कि अनुपमा की स्टारकास्ट उनकी पॉपुलैरिटी से चिढ़ने लगी थी. इसी वजह से शो में उनके कई सीन्स भी काटे जा रहे थे.
सोशल मीडिया पर पारस कलनावत का एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में पारस बता रहे हैं कि महज 24 साल की उम्र में इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. ये बात शो की स्टारकास्ट को बिल्कुल हजम नहीं हुई. पारस कहते हैं कि कई सीनियर्स एक्टर्स को लगा कि जो वो इतने सालों में नहीं कर पाये. वो पारस ने कम उम्र में करके दिखा दिया. पारस ने 'अनुपमा' मेकर्स और स्टारकास्ट पर उनसे भेदभाव करने का आरोप लगाया है. एक्टर का आरोप है कि वो शो में डर्टी पॉलिटिक्स का शिकार हुए हैं.
पारस कलनावत ने तो शो और रुपाली गांगुली को लेकर बहुत कहा है, लेकिन अब तक उनकी ऑन स्क्रीन मां का कोई जवाब नहीं आया है. देखना दिलचस्प होगा कि पारस के इन आरोपों पर मेकर्स और स्टारकास्ट कैसे रिएक्ट करती है.