
Antigua से लापता हुआ भगोड़ा हीरा कारोबारी Mehul Choksi, भारत में PNB घोटाले में है आरोपी
Zee News
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) भारत से फरार होनेके बाद अब एंटीगुआ से भी लापता हो गया है.
नई दिल्ली: भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) अब एंटीगुआ से भी लापता हो गया है, जो भारत में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का आरोपी है और भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने दावा किया कि अब एंटीगुआ पुलिस (Antigua Police) ने तलाश शुरू कर दी है. मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) के वकील विजय अग्रवाल ने बताया कि मेहुल चोकसी सोमवार को अपने घर से निकला था और द्वीप के दक्षिणी हिस्से में एक प्रसिद्ध रेस्तरां में डिनर करने गया था. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा है. वहीं antiguanewsroom.com की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मेहुल चोकसी की कार देर शाम जॉली हार्बर में मिली, लेकिन वह उसमें नहीं था.