Anita Hassanandani को Eijaz Khan ने दिखा 'धोखा', एक्टर बोले- मैं इन सवालों से थक चुका हूं
AajTak
राजीव खंडेलवाल के चैट शो में एजाज खान ने इसके बारे में खुलकर बात की थी. एजाज का कहना था कि जिंदगी की उनकी सबसे बड़ी गलती थी. एजाज ने कहा, "केवल एक ही बार मेरी लाइफ में ऐसा वक्त आया जब मैंने किसी पर चीट किया.
टीवी एक्टर अनीता हसनंदानी और एजाज खान की ऑनस्क्रीन जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. दोनों ही सीरियल 'काव्यांजलि' में रोमांटिक होते नजर आए थे. उस समय खबरें थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स में सामने आया था कि एजाजा खान, किसी कैनेडियन सिंगर नैटली डी लुसियो के साथ काफी नजदीक आने लगे थे, जिसके बाद अनीता संग एक्टर ने रास्ते अलग किए. एक इंटरव्यू में एजाज खान ने इन चीजों को कबूल करते हुए कहा था कि उन्होंने अनीता को धोखा दिया. जिंदगी में पहली बार किसी को इस तरह उन्होंने चीट किया था.
More Related News