![America से मुकाबले के लिए साथ आएंगे China और Russia, Sergey Lavrov की बीजिंग यात्रा में बनेगी रणनीति](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/19/787241-russia-america.jpg)
America से मुकाबले के लिए साथ आएंगे China और Russia, Sergey Lavrov की बीजिंग यात्रा में बनेगी रणनीति
Zee News
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन चीन के खिलाफ लगातार मुखर बने हुए हैं. खासकर मानवाधिकारों के उल्लंघन पर उन्होंने चीन को जमकर सुनाया है. बाइडेन के इस आक्रामक रुख से चीन बौखलाया हुआ है. वहीं, पिछले कुछ दिनों में अमेरिका और रूस के बीच भी तनाव काफी बढ़ गया है.
बीजिंग: अमेरिका (America) से तल्ख होते रिश्तों के बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) चीन यात्रा पर जाने वाले हैं. लावरोव की अगले हफ्ते होने वाली इस यात्रा पर अमेरिका और भारत (America and India) दोनों की नजरें टिकी हुई हैं. शिनजियांग, तिब्बत, हांगकांग और ताइवान को लेकर जहां अमेरिका और चीन (China) आमने-सामने हैं. वहीं, रूस (Russia) के साथ भी कई मुद्दों पर उसका विवाद चल रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) तो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को हत्यारा तक करार दे चुके हैं. माना जा रहा है कि रूस और चीन के विदेश मंत्रियों की मुलाकात में अमेरिका से मुकाबले के लिए रणनीति पर बातचीत होगी. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान (Zhao Lijian) ने गुरुवार को बताया कि सर्गेई लावरोव 22 मार्च को चीन पहुंचेंगे तथा इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान वह अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ द्विपक्षीय संबंधों और साझा हितों के अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे. लावरोव की यह यात्रा अलास्का में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken), अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुल्लिवान (Jake Sullivan) और चीनी राजनयिक यांग जीची एवं वांग के बीच हो रही पहली दो दिवसीय उच्च स्तरीय वार्ता की पृष्ठभूमि में होगी.More Related News