
America: मालिक को पसंद आया कर्मचारी का काम, केवल 75 रुपये में उसे बेच दिया पूरा Salon
Zee News
अमेरिका के एक सैलून मालिक ने अपने कर्मचारी को मात्र 1 डॉलर में बिजनेस बेच दिया है. उनका कहना है कि उसने बहुत अच्छा काम किया है. मैं कभी नहीं चाहूंगा कि उनकी मेरी दोस्ती किसी कारण से टूट जाए.
वाशिंगटन: अमेरिका (America) में रहने वाले एक सैलून (Salon) के मालिक को अपने कर्मचारी का काम इतना ज्यादा पसंद आया कि उन्होंने प्रभावित होकर मात्र 1 डॉलर यानी 75 रुपये में उसे अपनी पूरी दुकान बेची दी. यह पूरी तरह सच है और ऐसा करके पूरी तरह खुश है. सैलून के मालिक का नाम पियो इम्पेरती (Pio Imperati) है. उन्होंने कहा कि, 'हेयर स्टाइलिस्ट कैथी मौरा (Kathy Moura) ने मेरी उम्मीद से ज्यादा अच्छा काम करके मुझे प्रभावित कर दिया है. वह एक अच्छी बार्बर हैं, वह बहुत अच्छी हैं. मैं कभी नहीं चाहूंगा कि उनकी मेरी दोस्ती किसी कारण से टूट जाए, इसलिए मैंने इटली स्थित अपने सैलून को मात्र 1 रुपये में उन्हें बेच दिया है.'