![America: पर्सनल ट्यूशन देने जाती थी लेडी टीचर, 14 साल के बच्चे से 3 बार किया रेप](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/05/915351-lady-teacher.jpg)
America: पर्सनल ट्यूशन देने जाती थी लेडी टीचर, 14 साल के बच्चे से 3 बार किया रेप
Zee News
39 वर्षीय लेडी टीचर ने गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया. 14 साल के बच्चे से 3 बार रेप किया. एक साल की चांज के बाद लेडी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया.
नई दिल्ली: महिला टीचर की ऐसी शर्मनाक हरकत सामने आई है जिसके बारे में जान आप हैरान रह जाएंगे. जिस टीचर पर बच्चे को पढ़ाने के साथ-साथ अच्छे संस्कार देने की जिम्मेदीरी थी उसीने सबसे सम्मानित गुरु के दर्जे को भी कलंकित कर दिया. 39 वर्षीय विवाहित टीचर हवस में ऐसी अंधी हो गई कि उसने 14 साल के छात्र के साथ बेहद शर्मनाक हरकत की. The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक 39 वर्षीय टीचर क्रिस्टल जैक्सन (Krystal Jackson) विवाहित है. वह कैलिफोर्निया में माउंटेन व्यू इंडिपेंडेंट स्कूल में एक फ्रीलांस टीचर के तौर पर काम करती थी. इसके अलावा वह डनलप लीडरशिप एकेडमी (DLA) में हफ्ते में एक दिन वन-टू-वन सेशन के लिए जाती थी. DLA में पढ़ने के लिए आने वाले 14 वर्षीय बच्चे पर क्रिस्टल जैक्सन की नियत बिगड़ गई.More Related News