
America: पति को था पत्नी पर शक, वॉशरूम का दरवाजा भी बंद नहीं करने देता; चेक करता था प्राइवेट पार्ट
Zee News
महिला का आरोप है कि उसका पति उसको कहीं अकेले बाहर नहीं जाने देता. महिला बस एक ट्रेश रूम में अकेले जा सकती थी लेकिन वहां वो फोन नहीं ले जा सकती थी. उसका पति जहां जाता था महिला को अपने साथ लेकर जाता था.
न्यूयॉर्क: अमेरिका (US) में रह रही एक नव विवाहित भारतीय महिला ने अपने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. महिला न्याय के लिए कई हफ्तों से दर-दर भटक रही है. महिला मूलरूप से बिहार के पटना की रहने वाली है और अपने पति के साथ इसी साल मार्च में अमेरिका पहुंची थी. महिला का आरोप है कि उसका पति उसे बाथरूम का दरवाजा बंद नहीं करने देता था साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट्स भी चेक करता था. महिला के पति को शक था कि वह प्रेग्नेंसी रोकने के लिए कुछ करती है. महिला ने भारतीय दूतावास को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पति ने उसे आर्थिक मदद दिए बगैर दर-दर भटकने के लिए छोड़ दिया है. इधर, जब महिला के माता-पिता ने उसके ससुर से मदद मांगी तो उन्होंने मदद करने की बजाय दहेज मांगना शुरू कर दिया.