
America की चेतावनी के बाद भी बाज नहीं आ रहा Russia, Ukraine Border पर चहलकदमी करते नजर आए सैनिक
Zee News
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि रूस आक्रमक नीति से बाज नहीं आता, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति जो बाइडेन इस मामले में बेहद स्पष्ट हैं. अगर रूस बेवजह यूक्रेन को परेशान करता है, तो उसे इसकी कीमत चुकानी होगी.
मॉस्को: रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) में तनाव बढ़ता जा रहा है. विवादित सीमा के नजदीक गश्त करते रूसी सैनिकों की सामने आई तस्वीरें बड़े खतरे का संकेत दे रही हैं. इस बीच, यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस समर्थित अलगाववादियों ने उसके एक सैनिक को मार गिराया है और दूसरा गंभीर रूप से घायल है. यूक्रेन का यह भी कहना है कि देश के पूर्वी क्षेत्र में अब तक उसके करीब 27 सैनिक मारे जा चुके हैं. खासकर, पिछले हफ्ते रूस द्वारा सीमा पर किए गए सैनिकों के जमावड़े के बाद से इस तरह के हमलों में तेजी आई है. हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, ब्रिटेन के मीडिया हाउस ‘SKY न्यूज’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रूस ने सीमा के नजदीक वोरोनेजेह क्षेत्र (Voronezh Area) में सैनिकों के लिए एक शिविर बनाया गया है. यहां बड़ी संख्या में सैनिक पहुंच रहे हैं, यहां से उन्हें दूसरे क्षेत्रों में बने फील्ड कैंप में भेजा जा रहा है. ये कैंप दो से ढाई किलोमीटर तक फैले हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, जिस तरह से रूस सीमाई इलाकों में सैनिकों की तैनाती कर रहा है, उससे युद्ध की आशंका पैदा हो गई है.