![Amazon Founder के खिलाफ Online Petition, हजारों लोगों की मांग- ‘Jeff Bezos को धरती पर न लौटने दिया जाए’](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/16/848683-jefbejos.jpg)
Amazon Founder के खिलाफ Online Petition, हजारों लोगों की मांग- ‘Jeff Bezos को धरती पर न लौटने दिया जाए’
Zee News
याचिका दायर करने वाले जोस ओर्टिज का कहना है कि जेफ बेजोस की उड़ान उनसे दुनिया को मुक्ति दिलाने का शानदार मौका होगी. उन्होंने ब्लू ओरिजिन से अपील की है कि बेजोस को धरती पर आने से रोक दिया जाए. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि बेजोस को चाहिए कि वो एलन मस्क को भी अपने साथ ले जाएं.
वॉशिंगटन: दुनियाभर के हजारों लोग नहीं चाहते कि अमेजन (Amazon) के सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अंतरिक्ष के लिए रवाना होने के बाद वापस लौटें. उन्होंने इस संबंध में एक ऑनलाइन पिटिशन पर भी हस्ताक्षर किए हैं. अरबपति जेफ बेजोस 20 जुलाई को अपनी ब्लू ओरिजिन कंपनी के रॉकेट से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगे. बेजोस के साथ उनके भाई मार्क बेजोस और एक अन्य व्यक्ति भी होगा. अधिकांश लोगों का कहना है कि अमेजन के CEO को एलन मस्क (Elon Musk) को भी साथ ले जाना चाहिए और वहीं पर रहना चाहिए. ‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार, ‘चेंज डॉट ओआरजी’ वेबसाइट पर अब तक 8 हजार के आसपास लोग इस ऑनलाइन पिटिशन (Online Petition) पर साइन कर चुके हैं. इस याचिका में मांग की गई है कि अंतरिक्ष (Space) के लिए रवाना होने के बाद जेफ बेजोस को पृथ्वी पर लौटने नहीं दिया जाना चाहिए. वेबसाइट ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से इसका हिस्सा बनने की अपील करते हुए कहा है कि मानवता का भविष्य हमारे ही हाथ में है.More Related News