Allu Arjun की 'पुष्पा 2' का बजट होगा 500 करोड़, मेकर्स ने दिया रिलीज डेट का हिंट
AajTak
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा: द राइज' देखने के बाद जनता बेसब्री से इसके सीक्वल का इंतजार कर रही है. बताया जा चुका है कि सीक्वल में ऐसे जोरदार एक्शन सीक्वेंस होने वाले हैं जो पहले कभी नहीं देखे गए. अब फिल्म के मेकर्स ने 'पुष्पा 2' को लेकर एक और जोरदार अपडेट शेयर किया है.
'पुष्पा- द राइज' (Pushpa The Rise) देखने के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का स्वैग देशभर की ऑडियंस के सर चढ़ कर बोल रहा है. तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की इस शानदार फिल्म से मेकर्स को धमाकेदार बिजनेस की उम्मीद तो थी. मगर हिंदी दर्शकों में 'पुष्पा' का टशन इतना जोरदार चलेगा इसकी उम्मीद उन्हें भी नहीं थी.
अब सीक्वल 'पुष्पा- द रूल' (Pushpa The Rule) को और भी ज्यादा जोरदार बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते. कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि 'पुष्पा 2' में दमदार एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) एक महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले हैं. फिल्म की कास्ट में अल्लू अर्जुन के साथ फहाद फाजिल (Fahadh Faasil) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) पहले से हैं.
'पुष्पा पार्ट 2' (Pushpa 2) के लिए ऐसे एक्शन सीक्वेंस और स्टंट्स प्लान किए जा रहे हैं जिन्हें देखने के बाद जनता का मुंह खुला रह जाएगा. जाहिर सी बात है, फिल्म को जोरदर बनाने के लिए बजट तो अच्छा खासा खर्च होगा ही. अब मेकर्स ने 'पुष्पा-द राइज' के बजट को लेकर एक ऐसा अपडेट शेयर किया है कि फैन्स की एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी.
जबरदस्त होगा बजट
रिपोर्ट्स में सामने आया था कि अल्लू अर्जुन की इस दमदार सीक्वल का बजट 350 करोड़ रुपये होने वाला है. मगर अब फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक वाई. रवि शंकर ने कहा है कि 'पुष्पा 2' का बजट इससे भी ज्यादा होने वाला है.
शंकर ने हाल ही में, साउथ फिल्मों के हिंदी मार्किट में भौकाल जमाने को लेकर बिजनेस टुडे मैगजीन से एक बातचीत की. उन्होंने बताया कि उन्हें अभी भी नॉर्थ इंडिया में फिल्म को भरपूर प्रमोट न कर पाने का मलाल है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.