![Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Welcome Baby Girl: कपूर खानदान में आई नन्ही परी, सामने आया दादी-नानी का रिएक्शन](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/aliaaaa-sixteen_nine.png)
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Welcome Baby Girl: कपूर खानदान में आई नन्ही परी, सामने आया दादी-नानी का रिएक्शन
AajTak
आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया है. आलिया के मां बनने से बॉलीवुड गलियारों में भी जश्न का माहौल है. भट्ट परिवार भी खुशियों में डूबा हुआ है. आलिया और रणबीर की नन्ही परी पर नानी-दादी ने प्यार लुटाया है.
Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Welcomes Baby Girl: कपूर खानदान में नन्ही परी आई है. आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया है. आलिया के मां बनने से बॉलीवुड गलियारों में भी जश्न का माहौल है. भट्ट परिवार भी खुशियों में डूबा हुआ है. आलिया और रणबीर की नन्ही परी पर नानी-दादी ने प्यार लुटाया है.
दादी बनकर खुश हैं नीतू कपूर
दादी बनकर नीतू कपूर सुपर हैप्पी हैं. नीतू कपूर ने दादी बनने पर अपनी खुशी का इजहार किया है. उन्होंने वही पोस्ट शेयर की है, जिसे शेयर करके आलिया ने अपनी बेटी के जन्म की गुड न्यूज फैंस को दी है. दादी नीतू कपूर ने पोस्ट शेयर करके कैप्शन में लिखा- ब्लेसिंग्स.
नानी भी पीछे नहीं... घर में नन्ही परी के आने से दादी के साथ नानी भी बहुत ज्यादा खुश हैं. आलिया के हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद सोनी राजदान बिना देरी करे अपनी लाडली आलिया के पास अस्पताल पहुंच गई थीं. अब नानी बनने पर सोनी राजदान खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. उन्होंने भी बेबी के जन्म का पोस्ट शेयर करके दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा है. सोनी राजदान ने लिखा- ओह! हैप्पी डे. इस खूबसूरत गिफ्ट के लिए जिंदगी का शुक्रिया. आप सभी के प्यार और विशेज के लिए शुक्रिया.