![Akshay Kumar की ट्रोलिंग पर Ajay Devgn का रिएक्शन, तंबाकू एड पर बोले- हर कोई इतना मैच्योर....](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/capture_7-sixteen_nine.png)
Akshay Kumar की ट्रोलिंग पर Ajay Devgn का रिएक्शन, तंबाकू एड पर बोले- हर कोई इतना मैच्योर....
AajTak
तंबाकू ब्रांड का एड कर अक्षय कुमार की जमकर आलोचना हो रही है. इस विवादित एड में अक्षय कुमार के साथ शाहरुख खान और अजय देवगन भी नजर आए थे. जितना बवाल अक्षय की अपीयरेंस पर हुआ उतना शाहरुख-अजय पर नहीं हुआ. जानें अक्षय कुमार की ट्रोलिंग पर अजय ने क्या कहा?
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर अपने एक विज्ञापन की वजह से छाए हुए हैं. अक्षय कुमार पहली बार तंबाकू ब्रांड विमल के एड में शाहरुख खान और अजय देवगन संग नजर आए. तीनों सुपरस्टार्स को एक फ्रेम में दिखाता ये एड वायरल तो हुआ ही, इसे ट्रोलिंग भी खूब मिली. तीनों स्टार्स में सबसे ज्यादा विवाद अक्षय कुमार पर हुआ.
अजय देवगन ने क्या कहा?
तंबाकू ब्रांड के साथ जुड़ने के लिए अक्षय कुमार को जबरदस्त ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है. मामले को तूल पकड़ता देख अक्षय कुमार ने माफी भी मांग ली है. लेकिन फिर भी हालात अक्षय कुमार के फेवर में नजर नहीं आ रहे हैं. अब अक्षय कुमार की हो रही आलोचना पर अजय देवगन ने रिएक्ट किया है. एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए अजय देवगन ने कहा कि किसी चीज को एंडोर्स करना पर्सनल चॉइस है. हर कोई इतना मैच्योर है कि वो अपने लिए फैसले ले सकता है.
KGF 2 Box Office Collection Day 7: KGF 2 के नाम सबसे तेजी से 250cr कमाने का रिकॉर्ड, बाहुबली 2-दंगल को चटाई धूल
अजय बोले- कुछ प्रोडक्ट्स हैं जो हानिकारक हैं और कुछ ऐसे हैं जो नुकसानदेह नहीं हैं. मैं बिना नाम लिए इसे कहूंगा क्योंकि मैं इन्हें प्रमोट नहीं करना चाहता हूं. मैं इलायची का कर रहा हूं. मुझे महसूस होता है कि विज्ञापन से ज्यादा, अगर कोई चीज गलत है तो उन्हें नहीं बिकना चाहिए.
Amitabh Bachchan पर चढ़ा Tiger Shroff का खुमार, हवा में उछलकर मारी हाई किक, फैंस बोले- एक नंबर