Akshay Kumar का टूटा दिल, हेयरड्रेसर की मौत से दुखी एक्टर का इमोशनल पोस्ट, लिखा- बहुत मिस करूंगा
AajTak
अक्षय कुमार ने इंस्टा पर दुखद खबर शेयर की है. उनके हेयरड्रेसर की मौत हो गई है. एक्टर ने हेयरड्रेसर मिलन जाधव संग अपनी फोटो पोस्ट की है. तस्वीर में मिलन जाधव एक्टर के बालों को स्टाइल देता नजर आ रहा है. एक्टर ने बताया कि मिलन जाधव उनके साथ पिछले 15 सालों से काम कर रहा था.
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार का दिल टूट गया है. सबको हंसने हंसाने वाले अक्षय कुमार दुखी हैं. बात ही कुछ ऐसी है कि अक्षय कुमार का अपसेट होना लाजमी है. अक्षय के हेयरड्रेसर, जो पिछले 15 साल से उनके साथ काम कर रहा था, उसकी मौत हो गई है. एक्टर ने अपने हेयरड्रेसर मिलन जाधव के नाम इमोशनल पोस्ट लिखा है.
क्यों दुखी हैं अक्षय कुमार?
अक्षय कुमार ने हेयरड्रेसर संग अपनी फोटो इंस्टा पर शेयर की है. तस्वीर में मिलन जाधव एक्टर के बालों को स्टाइल देता नजर आ रहा है. पोस्ट में खिलाड़ी कुमार ने लिखा- अपने फंकी हेयरस्टाइल्स, स्माइल की वजह से तुम भीड़ में अलग नजर आते थे. हमेशा इस बात का ख्याल रखते थे कि मेरा एक भी बाल आउट ऑफ प्लेस ना हो. मिलन जाधव 15 सालों से ज्यादा वक्त तक मेरे हेयरड्रेसर रहे... अभी भी भरोसा नहीं हो रहा तुम हमारे साथ नहीं हो. मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा मिलानो. ओम शांति. इस पोस्ट के साथ खिलाड़ी कुमार ने हार्ट ब्रेकिंग इमोजी भी बनाया.
अक्षय कुमार की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स के रिएक्शन आ रहे हैं. मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने मिलन जाधव की आत्मा को शांति मिलने की दुआ की है. अक्षय कुमार अपने संग काम करने वालों के साथ अच्छा बॉन्ड रखते हैं. उनका हम्बल नेचर उन्हें अपने क्रू मेंबर्स और स्टाफ के साथ अच्छा रिलशन बनाए रखने में मदद करता है. अक्षय फैंस के ही नहीं बल्कि अपनी टीम के भी फेवरेट हैं.
अक्षय की 3 फिल्में पिटीं
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, ये साल अक्षय कुमार के लिए ठीक नहीं रहा है. उनकी बैक टू बैक 3 फिल्में पिटी हैं. इनमें बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षाबंधन शामिल हैं. तीन फ्लॉप फिल्मों की मार झेलने के बाद अक्षय कुमार की चौथी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. कठपुतली में अक्षय कुमार के साथ रकुल प्रीत सिंह और सरगुन मेहता नजर आईं. इस क्राइम ड्रामा को लोगों ने काफी पसंद किया है. क्रिटिक्स और पब्लिक ने फिल्म की और अक्षय कुमार के काम की तारीफ की.