
Age is Just a Number: अपनी दादा के उम्र के शख्स को दिल दे बैठी 28 साल की लड़की, लोग उड़ाते हैं मजाक
Zee News
कैसले होपफुल को बोनगियोवेन्नी की दमदार आवाज और उनका बात करने का अंदाज बेहद पसंद हैं. उन्होंने कहा, ‘बोनगियोवेन्नी जब बात करते हैं तो लगता है कि बस सुनते रहो’. यह कपल फिलहाल लिव-इन-रिलेशन में है और उसे लोगों की आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है.
वॉशिंगटन: कहते हैं प्यार (Love) में उम्र मायने नहीं रखती. अमेरिका (America) की 28 वर्षीय कैसले होपफुल (Kelsey Hopeful) ने इस बात को पूरी तरह सच साबित कर दिखाया है. कैसले अपने दादा की उम्र के व्यक्ति को डेट कर रही हैं और उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं. कैसले की मुलाकात 76 वर्षीय बोनगियोवेन्नी (BonGiovanni) से एक योग क्लास में हुई थी. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आते गए और उन्हें प्यार हो गया. ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कैसले होपफुल सैन डिएगो (San Diego) की रहने वालीं हैं और बोनगियोवेन्नी अलास्का के. अपनी पति के निधन के बाद बोनगियोवेन्नी ने एक योग क्लास ज्वाइन की थी, जहां उनकी मुलाकात कैसले से हुई. पहले ही दिन दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई और फिर ये सिलिसला आगे बढ़ता गया. कैसले ने बताया कि वह कुछ अलग करना चाहती थीं, इसलिए उन्हें योग क्लास जाने का फैसला लिया. जब उनकी नजर बोनगियोवेन्नी पर पड़ी तो उन्हें लगा कि वह एक्टर जॉर्ज कार्लिन हैं.