
Afghanistan: Kunduz Province के हुआ धमाका, फिलहाल 50 लोगों के मारे जाने की खबर
Zee News
अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में एक शिया मस्जिद में नमाजियों पर हुए बम हमले में शुक्रवार को कम से कम 50 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है, यह अमेरिकी सेना के देश छोड़ने के बाद एक बड़े स्तर का बम धमाका बताया जा रहा है।