
Afghanistan: Kabul Airport में घुसा Taliban, मिलिट्री सेक्शन में भी आतंकियों ने ली एंट्री
Zee News
अफगानिस्तान से इस वक्त की बड़ी खबर ये है कि तालिबान के आतंकी काबुल एयरपोर्ट में घुस गए हैं. तालिबान की 313 बदरी स्पेशल फोर्स यूनिट ने काबुल एयरपोर्ट के मिलिट्री सेक्शन में एंट्री ली. बता दें कि अब तक काबुल एयपोर्ट पर अमेरिकी सेना का कब्जा था.
काबुल: अफगानिस्तान से इस वक्त की बड़ी खबर ये है कि तालिबान के आतंकी काबुल एयरपोर्ट में घुस गए हैं. तालिबान की 313 बदरी स्पेशल फोर्स यूनिट ने काबुल एयरपोर्ट के मिलिट्री सेक्शन में एंट्री ली. बता दें कि अब तक काबुल एयपोर्ट पर अमेरिकी सेना का कब्जा था. काबुल एयरपोर्ट के जरिए ही पूरी दुनिया अफगानिस्तान से जुड़ी थी. LIVE TV