
Afghanistan: राष्ट्रपति भवन पर तालिबानी कब्जे की पहली तस्वीर आई सामने, भारत स्थित दूतावास ने Ashraf Ghani को कोसा
Zee News
तालिबानी लड़ाके अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर कब्जा जमा चुके हैं. सामने आई पहली तस्वीर में तालिबानी हथियारों के साथ राष्ट्रपति भवन में नजर आ रहे हैं. वहीं, अफगानिस्तान छोड़कर जाने को लेकर हवाईअड्डे पर भीड़ उमड़ पड़ी है. हजारों की संख्या में लोग एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं.
काबुल: तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल पर भी कब्जा कर लिया है. इसी के साथ अफगान में तालिबान शासन का रास्ता साफ हो गया है. राष्ट्रपति अशरफ गनी अपने कुछ करीबियों के साथ मुल्क छोड़कर चले गए हैं. शुरुआत में उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह (Amrullah Saleh) के भी विदेश जाने की खबर थी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार किया है. सालेह ने कहा है कि वो अपने देश में ही हैं. वहीं, राष्ट्रपति भवन (Presidential Palace of Afghanistan) पर कब्जा जमा चुके तालिबान लड़ाकों की पहली तस्वीर सामने आई है. Another Saigon moment: chaotic scenes at Kabul International Airport. No security. None. In my soil. With d people. For a cause & purpose. With solid belief in righteousness. Opposing Pak bcked oppression & brutal dictatorship is our legitimacy. در خاک خود. با مردم خود. برای یک داعیه و هدف واقعی.با اعتقاد راسخ به حقانیت. مقاومت در برابر سلطه ی ظلم منبع مشروعیت ماست. We are all banging our heads in shame. Ghani Baba fled with his crooks. He screwed and f***ed everything up. We apologize to everyone for serving the fugitive. May Allah punish the traitor! His legacy will be a stain on our history. राष्ट्रपति भवन (Presidential Palace of Afghanistan) में तालिबानी लड़ाके हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं. उधर, तालिबान के क्रूर शासन के डर से अफगानिस्तान के लोग पलायन करने को मजबूर हैं. हवाईअड्डे (Kabul International Airport) पर बस स्टैंड जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. भारी तादाद में लोग वहां पहुंच रहे हैं. एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच जैसा कुछ नहीं है. काबुल यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट आयशा अहमदी ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि हवाईअड्डे के बाहर गोलीबारी हो रही है. — Saad Mohseni (@saadmohseni) — Amrullah Saleh (@AmrullahSaleh2) — Afghan Embassy India (@AfghanistanInIN)