
Afghanistan में बेकाबू हुए हालात, Taliban ने एक और जिले पर किया कब्जा
Zee News
अफगानिस्तान में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. तालिबान के लड़ाकों को रोकना आर्मी के लिए मुश्किल काम साबित होता जा रहा है. यही कारण है कि तालिबान ने प्रांत के एक और महत्वपूर्ण जिले को अपने कब्जे में ले लिया है.
काबुल: तालिबान (Taliban) के लड़ाकों ने सोमवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) के उत्तरी कुंदुज प्रांत के महत्वपूर्ण जिले पर नियंत्रण स्थापित कर लिया और प्रांतीय राजधानी की घेराबंदी कर दी. पुलिस ने इस बारे में बताया. प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता इनामुद्दीन रहमानी ने बताया कि इमाम साहिब जिले के आसपास लड़ाई रविवार को शुरू हुई और सोमवार को दोपहर तक चली. तालिबान ने जिला मुख्यालय पर हमला किया और पुलिस मुख्यालय पर कब्जा जमा लिया. तालिबान के लड़ाके कुंदुज प्रांत की राजधानी से कुछ ही किलोमीटर दूर हैं, लेकिन शहर में नहीं घुसे. लेकिन ऐसी कुछ खबरें हैं कि बाहरी इलाके में तालिबान के कुछ लड़ाके मौजूद हैं.