
Afghanistan में फंसे भारतीयों की वापसी का काम तेज, नेपाली नागरिकों की भी मदद कर रहा भारत
Zee News
नई दिल्लीः काबुल में खराब होती सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर वहां से लोगों को निकालने के भारत के अभियान के तहत अफगानिस्तान से रविवार को करीब 300 भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया जा सकता है.
नई दिल्लीः काबुल में खराब होती सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर वहां से लोगों को निकालने के भारत के अभियान के तहत अफगानिस्तान से रविवार को करीब 300 भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया जा सकता है. इस संबंध में जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने यह बताया. शनिवार को 87 लोग आए भारत भारतीय वायु सेना के एक सैन्य परिवहन विमान में 87 भारतीयों को शनिवार को काबुल से ताजिकिस्तान की राजधानी दुशाम्बे ले जाया गया और समूह को रविवार तड़के मध्य एशियाई शहर से एअर इंडिया के एक विशेष विमान से दिल्ली वापस लाया जाएगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि एअर इंडिया के विमान के जरिए दो नेपाली नागरिक भी भारत आ रहे हैं.