
Afghanistan में तालिबान की मजबूती से बढ़ी चिंता, लड़कियों को Sex Slave बनाने की तैयारी: रिपोर्ट
Zee News
Taliban grabbing girls for Sex Slaves: तालिबान के कब्जे वाले क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं की चुनौतियां बढ़ गई हैं. वहां पर शरिया कानून के चलते उनकी आजादी पर प्रतिबंध लग सकता है.
काबुल: अफगानिस्तान में लगातार मजबूत हो रहे तालिबान से देश की आधी आबादी को खतरा हो गया है. दरअसल अमेरिकी फौज (US Army) की वापसी के बाद धीरे-धीरे अफगानिस्तान के कई शहर सरकार के हाथ से निकलकर तालिबानियों के कब्जे में जा चुके है. फिलहाल तो तालिबान के हालिया फरमान से देश की महिलाओं और बच्चियों पर खतरा बढ़ गया है. वहीं दुनिया भर के महिला संगठनों और मानवाधिकार संस्थाओं की चिंता भी बढ़ गई है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबानी नेता अफगानिस्तान औरतों का अपहरण करने और उनके साथ जबरदस्ती शादी कर सेक्स स्लेव (Sex Slave) बनाने का काम भी कर रहे हैं. पहले तालिबानी आतंकी सिर्फ महिलाओं को शरिया कानूनों पर चलने को कहते थे लेकिन उनकी हालिया हरकत इराक और सीरिया में मौजूद इस्लामिक स्टेट के कट्टर आतंकवादियों की करतूत से मिल रही है. जो महिलाओं को सेक्स गुलाम बनाने के लिए पहले से बदनाम रहे हैं.