
Afghanistan में तालिबानियों का कहर, छुड़ाए कई खुंखार अपराधी; US का आया रिएक्शन
Zee News
एक-एक करके अफगानिस्तान (Afghanistan) की प्रांतीय राजधानियों (Provincial Capitals) पर कब्जा जमा रहा तालिबान अब मजार-ए-शरीफ की ओर बढ़ रहा है. जबकि 31 अगस्त तक अमेरिका की पूरी सेना देश से रवाना हो जाएगी.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान के बढ़ते वर्चस्व को लेकर अमेरिकी विदेश विभाग (US State Department) ने कहा है कि अफगानिस्तान में स्थिति 'गंभीर' है और तेजी से बिगड़ रही है. यह बयान अमेरिका ने देश से अपनी सेनाएं वापस लौटने और तालिबानियों द्वारा 700 खूंखार कैदियों को छुड़ाने के दौरान दिया है. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है, 'तालिबान और सेना के बीच बढ़ते टकराव के कारण आम नागरिक हताहत हो रहे हैं. साथ ही यहां हो रहा कथित अत्याचार भी गंभीर चिंता का विषय हैं.' इस बीच तालिबान ने शेबरगान शहर में एक जेल पर हमला करके 700 तालिबान लड़ाकों (Talibani Fighters) को छुड़ा लिया है. इतना ही नहीं तालिबानियों ने अफगानिस्तान की एक और प्रांतीय राजधानी पर कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही उसका अब यहां के 6 प्रांतों की राजधानी पर कब्जा हो गया है. अब तालिबानी मजार-ए-शरीफ की ओर बढ़ रहे हैं. यह आतंकवादी समूह मई के मध्य से आक्रामक है और लगातार अपनी लड़ाकू क्षमता को बढ़ा रहा है. गौरतलब है कि राष्ट्रपति बाइडेन ने पिछले महीने ही घोषणा कर दी थी कि 31 अगस्त तक आखिरी अमेरिकी सैनिक भी यहां से चले जाएंगे.