
Afghanistan में ताबड़तोड़ हिंसा का दौर, पिछले 24 घंटे में 30 से ज्यादा लोग मारे गए
Zee News
अफगानिस्तान (Afghanistan) में बढ़ती हिंसक घटनाओं को पिछले 24 घंटे में 30 लोग मारे गए हैं. ये हिंसा ऐसे वक्त में हो रही है, जब अमेरिका वहां से बाहर निकलने के प्रयासों में जुटा है.
काबुल: युद्धग्रस्त अफगानिस्तान (Afghanistan) में आतंकवाद की घटनाएं और बढ़ गई हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 30 से अधिक लोग मारे गए हैं. ये ऐसे समय में हो रहा है, जब देश में संकट के समाधान के लिए शांति वार्ता प्रयासों में तेजी आई है. शनिवार सुबह उरुजगान प्रांत में एक मिनी बस सड़क किनारे रखे बम की चपेट में आ गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए. ये सभी आम नागरिक हैं. प्रांतीय सरकार ने एक बयान में घटना की पुष्टि की. इससे पहले शुक्रवार रात को हेरात शहर में विस्फोटकों से भरी एक कार को उड़ा दिया गया था. उस घटना में एक पुलिसकर्मी समेत 8 लोगों की मौत हो गई और 54 अन्य लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने कहा कि महिलाओं और बच्चों समेत तीन और नागरिकों की मौत उस समय हो गई, जब शुक्रवार को कलात शहर के बाहर नूरक गांव में विद्रोहियों ने एक रिहायशी इलाके पर मोर्टार से गोले दागे.