
Afghanistan: नमाज के दौरान मस्जिद में हुआ ब्लास्ट, 100 लोगों से ज्यादा की हुई मौत
Zee News
इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है. हालांकि, तालिबान के प्रतिद्वंद्वी गुटों का हाल के दिनों में इस तरह के हमलों के पीछे हाथ रहा है.
नई दिल्लीः अफगानिस्तान में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां के कुंदुज में जुमे की नमाज के दौरान एक जोरदार धमाका हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 100 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं. यह धमाका हजारा शिया मस्जिद को निशाना बनाकर किया गया. इस हमले के बाद से पूरे देश में अफरातफरी का माहौल है. अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.
हमले के वक्त मस्जिद में करीब 300 लोग थे सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि हमले के वक्त मस्जिद में करीब 300 लोग मौजूद थे. ये लोग जुमे की नमाज में शामिल होने आए थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नमाज अदा करने के दौरान ही उन्हें विस्फोट की आवाज सुनाई दी. घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.