
Afghanistan: जानिए कौन हैं शबाना बासिज जिन्होंने लड़कियों के सभी दस्तावेजों को लगाई आग, वीडियो वायरल
Zee News
लड़कियों के स्कूली दस्तावेजों को आग के हवाले करने वाली लड़की का नाम है शबाना बासिज. शबाना उन हजारों अफगान लड़कियों में शामिल थीं, जिनके दस्तावेज तालिबान ने तब जला दिए थे जब 1996 में अफगानिस्तान में तालिबान ने पहली बार कब्जा जमाया था.
नई दिल्लीः अफगानिस्तान में तालिबानियों के कहर के किस्से किसी से छिपे नहीं हैं. इस छोटे से देश से हर दिन ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं जो दिल दहलाने वाले हैं. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की स्कूली छात्राओं के दस्तावेज को आग के हवाले कर रही है. इसके बाद इस लड़की ने ट्विटर पर इसका वीडियो भी साझा किया और अपना दर्द बयां किया. आइए जानते हैं कि आखिर कौन है ये लड़की और क्यों उसने ऐसा कदम उठाया. लड़की ने ट्विटर पर क्या लिखा लड़कियों के स्कूली दस्तावेजों को आग के हवाले करने वाली लड़की का नाम है शबाना बासिज. शबाना उन हजारों अफगान लड़कियों में शामिल थीं, जिनके दस्तावेज तालिबान ने तब जला दिए थे जब 1996 में अफगानिस्तान में तालिबान ने पहली बार कब्जा जमाया था. जब तालिबानी राज खत्म हुआ तो इन लड़कियों को फिर से पढ़ने के लिए परीक्षा देनी पड़ी. शबाना अब अफगानिस्तान की एकमात्र विमेंस बोर्डिंग स्कूल की संस्थापक हैं और उन्होंने बीती रात अपनी स्कूल की छात्राओं के रिकॉर्ड्स जला दिए. बासिज ने ऐसा अपनी छात्राओं और उनके परिवारों की सुरक्षा के लिहाज से किया है.