![Afghanistan: इतनी मोटी रकम लेकर काबुल छोड़ भागे अशरफ गनी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/19/901847-ashraf-ghani.jpg)
Afghanistan: इतनी मोटी रकम लेकर काबुल छोड़ भागे अशरफ गनी
Zee News
देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी मुश्किल घड़ी में अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होता देख काबुल छोड़ भाग गए थे. जिसके बाद से उनका कुछ पता नहीं था, आखिरकार वीडियो जारी कर गनी ने सफाई पेश की है.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होते देख जहां लोगों को वहां की सरकार और प्रशासन से उम्मीद थी तो वहीं देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी मुश्किल घड़ी में काबुल छोड़ भाग गए. तालिबानियों के हाथों सत्ता गंवाने के बाद से उनका कोई पता नहीं था.More Related News