
Afghan नागरिकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, Taliban ने US समेत 100 देशों के साथ की ये डील
Zee News
Afghanistan Crisis News: अफगानिस्तान में तालिबान का कहर जारी है. अफगानिस्तान से बाहर जाने की उम्मीद में काबुल एयरपोर्ट के पास बड़ी संख्या में अफगान नागरिक मौजूद हैं.
काबुल: अमेरिका (US), ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया (Australia) और टर्की (Turkey) समेत लगभग 100 देशों का अफगानिस्तान (Afghanistan) पर एक साझा बयान अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने जारी किया है. साझा बयान के मुताबिक, तालिबान (Taliban) ने इन देशों को आश्वासन दिया है कि तालिबान सभी विदेशी नागरिकों और अफगान नागरिकों जिनके पास दूसरे देश की यात्रा करने के सही कागज होंगे, उन्हें अफगानिस्तान से बाहर जाने से नहीं रोका जाएगा. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, साझा बयान जारी करने वाले सभी देश अपने नागरिकों और जो अफगान नागरिक उनके लिए काम करते थे, उन्हें अफगानिस्तान से बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध हैं.