AC चालू करने को लेकर कैब में हुआ विवाद, ड्राइवर ने दर्ज कराई शिकायत
Zee News
बेंगलुरु में टैक्सी चालक और सवारी के बीच विवाद हो गया. यह विवाद AC चलाने को लेकर हुआ था. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस बुलानी पड़ी. कैब में अभिनेत्री संज्जना गलरानी बैठी हुई थीं.
बेंगलुरु: एक कैब ड्राइवर ने कन्नड़ अभिनेत्री संज्जना गलरानी (Sanjjanaa Galrani) के खिलाफ टैक्सी में एयर-कंडीशनर चालू नहीं करने पर कथित तौर पर गाली देने के लिए शिकायत दर्ज कराई है. कैब ड्राइवर का कहना है कि AC चलाना कर्नाटक के कोविड -19 दिशा-निर्देशों के खिलाफ है, लेकिन गलरानी ने सोशल मीडिया पर कहा कि उसे कैब ड्राइवर ने परेशान किया था और उन्होंने कोविड -19 दिशा-निर्देशों के बारे में कुछ भी नहीं बताया. इस बीच घटना का वीडियो वायरल हो गया है.
कैब ड्राइवर ने अपनी शिकायत में कहा कि संज्जना मंगलवार सुबह दोम्मलूर के पास उनकी टैक्सी में सवार हुई थीं. वह वाहन में बैठ गईं और मुझे एयर-कंडीशनर चालू करने के लिए कहा. मैंने सरकार के कोविड -19 दिशा-निर्देशों के अनुसार एयर-कंडीशनर को चालू करने से इनकार कर दिया. हालांकि, उन्होंने आवाज ऊंची कर कहा कि मुझे एयर-कंडीशनर चालू करना चाहिए और मैंने इसे चालू कर लेवल 1 पर छोड़ दिया.'
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?