
Abu Dhabi में रहने वाले भारतीय की रातोंरात चमकी किस्मत, जीता 30 करोड़ का Jackpot
Zee News
कहते हैं कि भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है. अबू धाबी में रहने वाले भारतीय सनूप सुनील को अब इस कहावत पर यकीन हो गया होगा, क्योंकि वह एकदम से करोड़पति बन गए हैं. उन्होंने 30 करोड़ का जैकपॉट जीता है. जीत की खबर मिलने पर खुद सुनील को भी विश्वास नहीं हुआ था.
अबू धाबी: खाड़ी देश में रहने वाले एक भारतीय (Indian National) की किस्मत रातोंरात बदल गई. उसने एक-दो नहीं बल्कि पूरे 30 करोड़ रुपए का इनाम जीता है. एकदम से करोड़पति बने शख्स का नाम सनूप सुनील (Sanoop Sunil) है. खुद सुनील को विश्वास नहीं हो रहा है कि भगवान ने उन्हें छप्पर फाड़कर दिया है. जब उन्हें फोन पर यह जानकारी मिली, तो पहले उन्हें लगा कि उनके साथ मजाक हो रहा है, लेकिन असलियत पता चलने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 'गल्फ टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, अबू धाबी (Abu Dhabi) में रहने वाले भारत के सनूप सुनील ने Dh15 मिलियन (लगभग 30 करोड़ रुपये) जीते हैं. दरअसल, अबू धाबी में मंगलवार को बिग टिकट रैफल ड्रॉ सीरीज नंबर 230 का आयोजन किया गया था. इस दौरान सुनील ने जो टिकट खरीदा था वो ड्रॉ में निकल आया और वह रातोंरात करोड़पति बन गए.