Aamir Khan-Kareena Kapoor Khan का रीयूनियन, नए वीडियो में दोनों की मस्ती, फैंस को याद आई 3 इडियट्स
AajTak
अपने वीडियो में आमिर और करीना मस्ती करते नजर आ रहे हैं. दोनों ने फेदर चैलेंज की शुरुआत की है. इस चैलेंज में स्क्रीन पर नजर आ रहे पंख को आपको फूंक मारनी है. पंख ऊपर जाकर बिखर जाने पर आपका चैलेंज पूरा हो जाएगा. आमिर और करीना साथ में यह चैलेंज लेते दिख रहे हैं.
आमिर खान और करीना कपूर खान का रीयूनियन हो गया है. दोनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में लग गए हैं. लाल सिंह चड्ढा भले ही इस साल सितम्बर में रिलीज हो रही हो, लेकिन फिल्म की टीम ने अभी से ही इसके प्रमोशन की शुरुआत कर दी है. फिल्म का पहला गाना कहानी काफी माहौल बनाने के बाद रिलीज किया गया था. और अब करीना और आमिर का एक नया वीडियो सामने आया है.
आमिर-करीना ने की मस्ती
अपने वीडियो में आमिर और करीना मस्ती करते नजर आ रहे हैं. दोनों ने फेदर चैलेंज की शुरुआत की है. इस चैलेंज में स्क्रीन पर नजर आ रहे पंख को आपको फूंक मारनी है. पंख ऊपर जाकर बिखर जाने पर आपका चैलेंज पूरा हो जाएगा. आमिर और करीना साथ में यह चैलेंज लेते दिख रहे हैं. वीडियो में दोनों को फूंक मारते देखा जा सकता है. बैकग्राउंड में कहानी का गाना चल रहा है.
वीडियो में आमिर खान आंखों पर चश्मा लगाए बैठे हैं. उन्होंने ग्रे कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है. आमिर के पीछे करीना कपूर खान बैठी हैं. दोनों स्क्रीन की तरफ देखते हुए फूंक मार रहे हैं. स्क्रीन पर एक सफेद रंग का पंख उड़ता नजर आ रहा है. दोनों पंख को उड़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो इधर-उधर चला जाता है. फिर आमिर के फूंक मारने से पंख बिखर जाता है और चैलेंज खत्म होता है.
'परिचय के 20 मिनट बाद करने लगे Kiss', रेप केस में फंसे मलयालम एक्टर Vijay Babu की बढ़ी मुसीबत
फैंस ने की तारीफ