Aamir Ali-Sanjeeda Shaikh Divorced: टूट गई टीवी की पॉपुलर जोड़ी, आमिर-संजीदा के तलाक ने तोड़ा दिल
AajTak
आमिर अली और संजीदा शेख की लव स्टोरी किसी फिल्म कहानी से कम नहीं थी. आमिर अली के स्ट्रगल के दिनों में संजीदा शेख पिलर बन कर उनके साथ खड़ी रहीं. आमिर अली ने कई बार इंटरव्यू में संजीदा की इस अच्छाई कर जिक्र भी किया था. सालों तक एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने 2012 में शादी कर ली.
एंटरनेटमेंट इंडस्ट्री के कुछ कपल ऐसे हैं जिन्हें फैंस हमेशा अपनी सराखों पर बिठा कर रखते हैं. वहीं जब उनके अलग होने की खबर आती है, तो यकीन करना काफी मुश्किल हो जाता है. टीवी के इन्हीं पॉपुलर कपल में आमिर अली और संजीदा शेख का नाम भी आता है. आमिर अली और संजीदा शेख की जोड़ी को फैंस ने हमेशा से ही खूब प्यार दिया, लेकिन वहीं अब इनके तलाक की खबर ने हर किसी का दिल तोड़ दिया है.
More Related News