
9/11 की बरसी से हफ्ते भर पहले बड़ा फैसला, अब गोपनीय नहीं रहेंगे इस आतंकी हमले के दस्तावेज
Zee News
9/11 Terrorist Attack Documents: जो बाइडेन ने शुक्रवार को दस्तावेजों को गोपनीय सूची से हटाने का निर्देश दिया और उन्होंने वादा किया कि उनका प्रशासन ''इस समुदाय के सदस्यों के साथ सम्मानपूर्वक जुड़ना जारी रखेगा. शासकीय आदेश में कहा गया है कि दो दशक पहले हुई यह दुखद घटना अमेरिकी इतिहास और अमेरिकियों की स्मृति में आज भी ताजा है.
नई दिल्लीः 9/11 Terrorist Attack Documents: 20 साल पहले अमेरिका के ट्विन टॉवर पर हुए आतंकी हमले के दस्तावेज अब गोपनीय नहीं रहेंगे. उन्हें सार्वजनिक किया जाएगा. यह फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लिया है. फैसले के मुताबिक, 11 सितंबर, 2001 को हुए आतंकवादी हमले से संबंधित कुछ दस्तावेजों को गोपनीय सूची से हटाने का निर्देश दिया गया है. यह फैसला उस वक्त लिया गया है, जब इसी महीने 11 सितंबर 2021 को यह दुर्दांत घटना अपने 21वें साल में प्रवेश कर रही है.