![9 महीने की प्रेग्रेंसी, सिर ऊपर-पैर नीचे करके खड़ी हुईं Debina Bonnerjee, भूलकर भी अकेले में न करें ट्राई](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/1200_1_8-sixteen_nine.jpg)
9 महीने की प्रेग्रेंसी, सिर ऊपर-पैर नीचे करके खड़ी हुईं Debina Bonnerjee, भूलकर भी अकेले में न करें ट्राई
AajTak
देबीना बताती हैं कि वो कई सालों से हेडस्टैंड करना सीख रही हैं. इसलिये अब उन्हें इसे करने में किसी तरह का डर नहीं लगता है. प्लस उनका ध्यान रखने के लिये गुरमीत जैसे परफेक्ट पार्टनर है. एक्ट्रेस ने आगे एडवाइस देते हुए कहा कि अगर आपको हेडस्टैंड करना है, तो योगा टीचर की मदद ले सकते हैं.
टेलीविजन पर सीता का रोल निभा कर देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) पहले ही हमारा दिल जीत चुकी हैं. वहीं अब वो अपनी प्रेग्रेंसी न्यूज को लेकर सबकी चहेती बनी हुई हैं. देबीना बनर्जी टीवी की उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जो स्क्रीन से दूर होकर भी चर्चा में हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि वो छोटे पर्दे से दूर हैं, पर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ कनेक्शन बनाये हुए हैं. चलिये उनकी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट के बारे में भी बात कर लेते हैं.
प्रेग्रेंसी में देबीना का हेडस्टैंड जिन लोगों ने वर्कआउट को अपनी डेली लाइफ का हिस्सा बना रखा है, उन्हें पता है कि हेडस्टैंड करना बच्चों का खेल नहीं है. हेडस्टैंड करने के लिये काफी मेहनत और प्रैक्टिस की जरुरत होती है. पर देबीना ने प्रेग्रेंसी के आखिरी महीनों में हेडस्टैंड करके हर किसी को सरप्राइज कर दिया है. फोटो में आप देख सकते हैं कि देबीना हेडस्टैंड कर रही हैं और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) उन्हें मॉनिटर कर रहे हैं.
अगर देबीना की फोटो देखने के बाद प्रेग्रेंसी में आपको उन्हें कॉपी करने का ख्याल आ रहा है, तो जरा ठहर जाइये. देबीना हेडस्टैंड की फोटो शेयर करके उसके पीछे की कहानी भी शेयर की है. देबीना का कहना है कि ऐसा नहीं था कि उन्होंने रातोरात हेडस्टैंड करना सीख लिया, बल्कि वो प्रेग्रेंसी से पहले से ही इसकी प्रैक्टिस कर रही हैं.
RRR Box Office Collection Day 3: 500 करोड़ का बेंचमार्क सेट करने को तैयार है RRR, वीकेंड पर हुई अच्छी कमाई
देबीना बताती हैं कि वो कई सालों से हेडस्टैंड करना सीख रही हैं. इसलिये अब उन्हें इसे करने में किसी तरह का डर नहीं लगता है. प्लस उनका ध्यान रखने के लिये गुरमीत जैसे परफेक्ट पार्टनर है. एक्ट्रेस ने आगे एडवाइस देते हुए कहा कि अगर आपको हेडस्टैंड करना है, तो योगा टीचर की मदद ले सकते हैं. पर अगर ये ठीक नहीं लगता है, तो करने की जरुरत नहीं है. मतलब अब तक हमने गुरमीत को रियलिटी शोज पर खतरनाक डांस स्टेप्स करते देखा है. पर स्टंट के मामले में देबीना भी अपने पति से कुछ कम नहीं हैं.
'दिनभर शराब पीना, सेक्स का एडिक्शन, आने लगी उल्टियां,' कभी ऐसा रहा Will Smith का हाल