6 महीने तक खुद को शीशे में नहीं देख पाई थीं Vidya Balan, प्रोड्यूसर पर लगाए 'आरोप'
AajTak
विद्या बालन ने बताया कि एक बार किसी प्रोड्यूसर ने उन्हें इतना गंदा महसूस कराया था कि उन्होंने खुद को छह महीने तक शीशे में नहीं देखा. वह खुद को फेस ही नहीं कर पा रही थीं. कैसे रातों-रात उन्हें एक फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया, जिसके बारे में उन्हें बताया तक नहीं गया.
एक्ट्रेस विद्या बालन ने साल 2003 में फिल्म 'परिणीता' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. इससे पहले यह एक टीवी एक्ट्रेस थीं. इतने सालों में विद्या बालन ने कई दमदार फिल्में कीं. इसमें 'शेरनी', 'द डर्टी पिक्चर' और 'कहानी' जैसी फिल्में शामिल रहीं. हालांकि, विद्या बालन की यह बॉलीवुड जर्नी कुछ अच्छी नहीं रही. एक्ट्रेस ने कई बार रिजेक्शन्स का सामना किया. बहुत स्ट्रगल किया. साथ ही कितनी बार प्रोड्यूसर्स के भद्दे कॉमेंट्स सुने. 18 मार्च को विद्या बालन की फिल्म 'जलसा' अमेजन प्राइम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपने स्ट्रगलिंग डेज को याद किया.
विद्या ने बयां किया किस्सा विद्या बालन ने बताया कि एक बार किसी प्रोड्यूसर ने उन्हें इतना गंदा महसूस कराया था कि उन्होंने खुद को छह महीने तक शीशे में नहीं देखा. वह खुद को फेस ही नहीं कर पा रही थीं. कैसे रातों-रात उन्हें एक फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया, जिसके बारे में उन्हें बताया तक नहीं गया. करियर में विद्या बालन ने काफी लो फेज देखा. प्रभात खबर संग बातचीत में विद्या बालन ने कहा कि जिन प्रोड्यूसर्स ने मुझे पहले रिजेक्ट कर दिया था, आज वही मुझे अपनी फिल्म के लिए फोन करते हैं और कहते हैं कि हमारे साथ काम कर लो. जिस प्रोड्यूसर ने मुझे गंदा महसूस कराया था, उसने मेरा आत्मविश्वास और हिम्मत सब कुछ तोड़ दिया था.
Jalsa Teaser: सस्पेंस से भरी होगी Vidya Balan की फिल्म, दिलचस्प है पहला लुक
विद्या बालन ने कहा कि कुछ दिनों पहले मुझे एक प्रोड्यूसर का फोन आया और कहा कि वह मुझे अपनी फिल्म के लिए साइन करना चाहते हैं. मैं आराम से उन्हें मना कर दिया. मुझे 13 फिल्मों से निकाला गया. जब एक प्रोड्यूसर ने मुझे फिल्म से निकाला तो उसका रवैया ही मेरी ओर बदल गया. मेरे साथ बहुत खराब बर्ताव किया. मुझे इतना खराब महसूस कराया कि मैंने खुद को छह महीने तक शीशे में नहीं देखा. मैं खुद से नजरें ही नहीं मिला पा रही थी.
क्यों हॉट फोटोशूट नहीं करातीं? फैन के सवाल का Vidya Balan ने दिया मजेदार जवाब
विद्या बालन ने उस एक रिजेक्शन के बारे में भी खुलकर बात कि जब उन्होंने भरी गर्मी में मरीन ड्राइव से बांद्रा की तक की वॉक की थी. विद्या बालन ने कहा कि जब मुझे फिल्मों से रिप्लेस किया जा रहा था, तब मैंने के बालाचंदर की दो फिल्में साइन कीं. बाद में मुझे पता चला कि मुझे उन दो फिल्मों से भी रिप्लेस किया जा चुका है और इसके बारे में मुझे किसी ने बताया तक नहीं. कोई जानकारी नहीं दी. मुझे अहसास हो गया था, क्योंकि शूटच न्यूजीलैंड में होने वाला था और मेरे से किसी ने मेरा पासपोर्ट नहीं मांगा था. बाद में मेरी मां ने बालाचंदर की बेटी को फोन करके पूछा तो उसने बताया कि मुझे रिप्लेस किया जा चुका है.