![505 दिनों तक कोरोना वायरस से संक्रमित रहा मरीज, ये था कारण](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/04/22/1115862-corona.jpg)
505 दिनों तक कोरोना वायरस से संक्रमित रहा मरीज, ये था कारण
Zee News
डॉक्टरों के मुताबिक अभी यह कहा नहीं जा सकता है कि क्या यह सबसे लंबे वक्त तक कोविड-19 से संक्रमित रहने का मामला है क्योंकि सभी लोगों के संक्रमण की जांच नहीं की गई.
लंदन: ब्रिटेन में बेहद कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाला एक मरीज लगभग डेढ़ साल तक कोरोना वायरस से संक्रमित रहा था. वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी है. अभी यह कहा नहीं जा सकता है कि क्या यह सबसे लंबे वक्त तक कोविड-19 से संक्रमित रहने का मामला है क्योंकि सभी लोगों के संक्रमण की जांच नहीं की गई. गायज एंड सेंट थॉमस के एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट में संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. ल्यूक ब्लैगडन स्नेल ने कहा कि लेकिन 505 दिन होने पर ‘‘यह निश्चित तौर पर सबसे लंबे समय तक संक्रमण का मामला लगता है.’’
लंबे समय तक संक्रमित मरीजों का हुआ अध्ययन स्नेल के दल की इस सप्ताहांत पुर्तगाल में संक्रामक रोगों की बैठक में कोविड-19 से लगातार संक्रमित रहे कई मामलों को पेश करने की योजना है. उनके अध्ययन में यह पता लगाया गया है कि लंबे समय तक संक्रमित रहे मरीजों में कौन से उत्परिवर्तन (म्यूटेशंस) होते हैं और क्या संक्रमण के नये प्रकार पैदा होते हैं. इसमें कम से कम आठ सप्ताह तक संक्रमित पाए गए नौ मरीजों को शामिल किया गया है.