40 साल पहले साथ दिखे थे Panchayat 2 के प्रधान जी और मंजू देवी, वायरल हुआ थ्रोबैक फोटो
AajTak
यह थ्रोबैक फोटो 40 साल पुराना है. साल 1982 में लिए गए इस फोटो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. फोटो में यंग नीना गुप्ता और यंग रघुवीर यादव बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं. दोनों के हाथों माइक है और वह साइड में किसी को देख रहे हैं. इसके साथ पंचायत से भी दोनों का फोटो वायरल हो रहा है. इस फोटो में प्रधान जी और मंजू देवी एक दूसरे को गुस्से में घूर रहे हैं.
वेब सीरीज पंचायत का सीजन 2 फैंस के बीच धूम मचा रहा है. इस शो को खूब पसंद किया जा रहा है. शो के प्रधान जी और उनकी पत्नी मंजू देवी की जोड़ी फैंस की फेवरेट बन गई है. एक्टर रघुवीर यादव और नीना गुप्ता की केमिस्ट्री, नोकझोंक और मस्ती शो में देखने लायक है. दोनों की तकरार, एक दूसरे की तरफ दोनों का विश्वास और प्यार और समझदारी फैंस को खूब पसंद आ रही है. अब जब शो बड़ा हिट बन चुका है तो कई यूजर्स ने दोनों की थ्रोबैक फोटो ढूंढ निकाला है.
वायरल हो रहा नीना-रघवीर का फोटो
यह थ्रोबैक फोटो 40 साल पुराना है. साल 1982 में लिए गए इस फोटो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. फोटो में यंग नीना गुप्ता और यंग रघुवीर यादव बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं. दोनों के हाथों माइक है और वह साइड में किसी को देख रहे हैं. इसके साथ पंचायत से भी दोनों का फोटो वायरल हो रहा है. इस फोटो में प्रधान जी और मंजू देवी एक दूसरे को गुस्से में घूर रहे हैं.
1982-2022 pic.twitter.com/USUiQxJxcg
पंचायत 2: पानी की टंकी पर सचिव जी को मिली रिंकी, रियल लाइफ में पहचान नहीं पाएंगे
इन फोटोज को सोशल मीडिया यूजर्स कपल और रिलेशनशिप गोल्स बता रहे हैं. प्रधान जी और मंजू देवी के किरदार हर इंडियन पेरेंट्स जैसे ही हैं. यूजर्स का कहना है कि नीना गुप्ता और रघुवीर यादव की ऐज किसी वाइन की तरह बढ़ी है. दोनों ही बेहतरीन एक्टर्स हैं. कुछ यूजर्स का मानना यह तक कि दोनों रियल लाइफ कपल हैं. हालांकि उन्हें दूसरे यूजर्स ने बताया है कि ऐसा नहीं है.