![32 लड़कियों के बीच इकलौता सेल्समैन-बेचे कपड़े, रील्स वीडियो से बना स्टार, मिस्टर फैजू की जर्नी सुन हैरान मनीष पॉल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202301/faisal_shaikh_maniesh_paul-sixteen_nine.jpg)
32 लड़कियों के बीच इकलौता सेल्समैन-बेचे कपड़े, रील्स वीडियो से बना स्टार, मिस्टर फैजू की जर्नी सुन हैरान मनीष पॉल
AajTak
मनीष ने फैजू की शुरुआत से लेकर अब तक की जर्नी बताई और अपने अंदाज का तड़का लगाते हुए कहा कि- तुम क्या चाहते हो, अब हम सब एल्को मार्केट चले जाएं. क्या मतलब क्या तरीका क्या है ये. मनीष की इस बात पर फैजू जोर से हंसने लगते हैं.
एक्टर मनीष पॉल का अपना नया पॉडकास्ट लेकर वापस आ गए हैं. इस बार उनके गेस्ट हैं मिस्टर फैजू यानी फेजल शेख. फैजल एक ऐसे एक्टर हैं, जिनकी स्ट्रगल स्टोरी किसी सुपरस्टार की जद्दोजहद से कम नहीं है. मनीष उनकी इसी कहानी को अपने पॉकास्ट के दौरान बताते नजर आएंगे. लेकिन मनीष पॉल अगर इंटव्यूवर हैं तो कॉमेडी का तड़का लगना तो लाजिमी है. यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ.
मिस्टर फैजू की स्ट्रगल स्टोरी मनीष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस इंटरव्यू का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया. जहां वो फैजल से उनकी लाइफ जर्नी, फेम, स्ट्रगल सभी मुद्दो पर बात करते दिख रहे हैं. मनीष ने कहा- एल्को मार्केट में एक लड़का जो कि कपड़े बेचता था. लेकिन 7 साल बाद लोग इस लड़के के पीछे दौड़ते हैं कि इसकी एक झलक मिल जाए.
मनीष ने आगे कहा - फैजू जो है भई रील्स में टॉप है, सोशल मीडिया में टॉप है. इसने वेब सीरीज भी कर ली है. म्यूजिक वीडियोज भी ये बहुत सारे कर रहा है और अब फिल्म भी कर रहा है. मनीष ने फैजू की शुरुआत से लेकर अब तक की जर्नी बताई और अपने अंदाज का तड़का लगाते हुए कहा कि- तुम क्या चाहते हो, अब हम सब एल्को मार्केट चले जाएं. क्या मतलब क्या तरीका क्या है ये. मनीष की इस बात पर फैजू जोर से हंसने लगते हैं.
32 लड़कियों के बीच अकेले फैजू
इसके बाद मनीष ने पूछा पहला जो वीडियो बनाया था वो क्यों बनाया था? क्या सोच कर...इंटरनेट फ्री था या तुम फ्री थे. मनीष की इस बात पर भी दोनों ठहाके लगाते दिखाई दिए. फैजू कहते हैं, बहुत अच्छा है भाई. फैजू ने बताया कि जहां वो काम करते थे, वहां स्टोर पर 32 लड़कियां थीं, मैं अकेला लड़का था. मुझे उस काम से कोई दिक्कत नहीं थी. फैजू की इस बात पर मनीष ने कहा- तो तुम वहां पर इसलिए काम करते थे कि वहां 32 लड़कियां थी या परफ्यूम की खुशबू लेते थे.