
3 महीने में Kabul पर काबिज हो सकता है तालिबान, अफगानिस्तान के 65% हिस्से पर कब्जा
Zee News
तालिबान लड़ाकों के पास एम-16 राइफलें थीं और वे राजधानी की सड़कों पर हमवीस फोर्ड पिकअप ट्रक चल रहा रहे थे जिसे अमेरिकियों ने दान किया था. फराह में तालिबान लड़ाके अफगान सुरक्षा बल के एक सैनिक का शव सड़क पर घसीटते नजर आए और इस दौरान वे ‘ईश्वर महान है’ के नारे लगा रहे थे.
काबुल: तालिबानी लड़ाके अफगानिस्तान की राजधानी पर 90 दिनों में कब्जा कर सकते हैं. इसकी संभावना तालिबान द्वारा अफगानिस्तान के दो तिहाई हिस्से सहित राजधानी काबुल से 140 मील उत्तर में प्रमुख अफगान शहर पुल-ए-खुमरी पर कब्जा करने के बाद बढ़ गई है. एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने अमेरिकी खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए कहा, इस्लामवादियों ने अब अफगानिस्तान के 65% हिस्से पर कब्जा कर लिया है और 11 प्रांतीय कैपिटल्स पर कब्जे की धमकी दी है. अमेरिका ने यह भी माना है कि अब तालिबान को रोकना मुश्किल है. दूसरी तरफ अफगानिस्तान में तालिबान ने तीन और सूबों की राजधानियों और सेना के स्थानीय मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही देश के पूर्वोत्तर हिस्से पर चरमपंथी संगठन का पूर्ण कब्जा हो गया है. इसके साथ ही अब तालिबान के कब्जे में अफगानिस्तान का दो तिहाई हिस्सा चला गया है. तालिबान का कब्जा दो दशक की लड़ाई के बाद अमेरिकी और नाटो सैनिकों की अंतिम वापसी के बीच हुआ है.