
3 बच्चों की मां का कमाल: एक साल में उतारा 18 लाख का कर्ज, 16 लाख की सेविंग भी कर डाली
Zee News
सेविंग और कॉस्ट कटिंग के चलते एक ब्रिटिश महिला ने महज सालभर में 18 लाख का कर्जा उतार दिया. इतना ही नहीं, उसने 16 लाख की सेविंग भी कर दिखाई. क्रेडिट कार्ड के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल के चलते महिला पर इतना कर्जा चढ़ गया था.
लंदन: ब्रिटेन (Britain) में रहने वाली तीन बच्चों की मां ने वो कर दिखाया, जिसे करने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. 40 साल की कॉर्नी कार्ड (Corinne Card) ने महज एक साल में न केवल 18 लाख का कर्ज चुकाया, बल्कि 16 लाख की सेविंग भी कर डाली. दरअसल, कॉर्नी अपनी फैमिली के साथ एक शानदार वेकेशन पर गई थीं. वहां उन्होंने क्रेडिट कार्ड से जमकर खर्चा किया, बाद में उन्हें पता चला कि उनके सिर पर भारी-भरकम कर्जा हो गया है.
‘मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिगटन (Brighton) स्थित एक कंपनी की डायरेक्टर कॉर्नी कार्ड (Corinne Card) ने कर्जा चुकाने के लिए टाइट सेविंग प्लान तैयार कर लिया. उन्होंने हर छोटे-बड़े खर्च में कटौती की. उन्होंने बाहर जाने और बाहरी खाने-पीने के खर्चे को बेहद कम किया. बाहर से खाना मंगाना भी बंद कर दिया और टीवी सब्सक्रिप्शन भी कैंसिल कर दिए. इसके अलावा मीडिया कंसल्टेंसी एजेंसी में काम करने वाली कॉर्नी ने अपने काम के घंटे बढ़ा दिए और एक महीने के अंदर ही 5 लाख का कर्ज़ चुका दिया.