
27 साल की शादी तोड़ अलग हुए बिल और मिलिंडा गेट्स, कहा-अब साथ नहीं जी सकते
Zee News
बिल और मेलिंडा गेट्स ने साल 1994 में हवाई में शादी की थी. दोनों की मुलाकात साल 1987 में उस वक्त हुई थी जब मेलिंडा ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में एक प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर काम करना शुरू किया था.
नई दिल्लीः माइक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया है. दोनों की शादी को 27 साल हो गए थे. दंपती की ओर से बयान जारी करके बताया गया है कि वे अब साथ नहीं रह सकते हैं. हालांकि तलाक के बाद भी वे बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के लिए साथ काम करते रहेंगे. 1994 में हुई थी शादी जानकारी के मुताबिक, बिल और मेलिंडा गेट्स ने साल 1994 में हवाई में शादी की थी. दोनों की मुलाकात साल 1987 में उस वक्त हुई थी जब मेलिंडा ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में एक प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर काम करना शुरू किया था.