![1,2,3 नहीं...जानें कितनी बार कोरोना वैक्सीन लगेगी, तब होगी ओमिक्रॉन से सुरक्षा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/12/23/997651-omicron1.jpg)
1,2,3 नहीं...जानें कितनी बार कोरोना वैक्सीन लगेगी, तब होगी ओमिक्रॉन से सुरक्षा
Zee News
ब्रिटेन में टीकाकरण की संयुक्त समिति इस बात पर विचार कर रही है कि चौथी खुराक शुरू की जाए या नहीं. इज़राइल और जर्मनी ने ओमिक्रॉन का उछाल को रोकने के लिए बूस्टर के एक अतिरिक्त दौर की घोषणा की है.
लंदन: ब्रिटेन में ओमिक्रॉन आने के बाद कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. वहां एक दिन में कोरोना के 106,122 केस सामने आए हैं. यह ब्रिटेन में एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी बीच ब्रिटेन में इसके रोकने के लिए नई-नई योजनाओं पर विचार हो रहा है. ब्रिटेन में टीकाकरण की संयुक्त समिति इस बात पर विचार कर रही है कि चौथी खुराक शुरू की जाए या नहीं.
विशेषज्ञों के मुताबिक इज़राइल और जर्मनी ने ओमिक्रॉन का उछाल को रोकने के लिए बूस्टर के एक अतिरिक्त दौर की घोषणा की है. अगर स्वास्थ्य विशेषज्ञों से हरी झंडी मिल जाती है तो चौथा जैब तीसरे के चार महीने बाद आने की संभावना है.