हो गया मंत्रिमंडल बंटवारा, गडकरी फिर परिवहन मंत्री, विदेश मंत्री बने रहेंगे जयशंकर
Zee News
मोदी कैबिनेट में मंत्रालय का बंटवारा सामने आ चुका है. सोमवार शाम को पहली बार मोदी 3.0 कैबिनेट की बैठक हुई है.
नई दिल्ली. 9 जून को मोदी कैबिनेट के शपथग्रहण के ठीक एक दिन बाद सोमवार को विभागों का बंटवारा भी सामने आ गया है. सोमवार शाम हुई मोदी कैबिनेट की पहली बैठक के बाद विभागों को लेकर जानकारियां सामने आने लगी हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक नितिन गड़करी इस सरकार में भी सड़क परिवह मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे. हर्ष मल्होत्रा और अजय टम्टा को सड़क परिवहन मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. नौकरशाह से नेता बने अश्विन वैष्णव के जिम्मे इस बार भी रेल मंत्रालय है. इसके अलावा विदेश नीति के एक्सपर्ट माने जाने वाले एस. जयशंकर को फिर से विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?