
होटल की Parking में दूसरे मर्द के साथ संबंध बना रही थी महिला, गुस्साए Husband ने दी ये खौफनाक सजा
Zee News
शादीशुदा महिला को गैर-मर्द के साथ संबंध बनाना बहुत भारी पड़ा. पति ने महिला और उसके प्रेमी को होटल की पार्किंग में इंटिमेट होते देख लिया था. इसके बाद नाराज पति पत्नी को काफी समय तक पीटता रहा. होटल की पार्किंग में भी उसने पत्नी की पिटाई कर डाली.
वॉशिंगटन: अमेरिका (America) में एक शख्स अपनी पत्नी को काफी समय तक इसलिए पीटता रहा, क्योंकि उसने किसी गैर-मर्द के साथ संबंध बनाए थे. आरोपी ने पत्नी को सिल्वेनिया के एक होटल की पार्किंग में दूसरे व्यक्ति के साथ इंटिमेट होते देख लिया था. इसके बाद से वो सजा के नाम पर पत्नी को बेरहमी से पीटता रहा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 34 वर्षीय विलियम एटकिंसन को अपनी पत्नी (Wife) के फोन से कई वीडियो कॉल आए थे. वीडियो कॉल में पत्नी को दूसरे मर्द के साथ देखकर वो तुरंत होटल की पार्किंग की तरफ गया. इसके बाद पति को जो देखने को मिला, उससे वो गुस्से में आग-बबूला हो गया. विलियम ने तभी फैसला कर लिया था कि वो इसकी सजा पत्नी को जरूर देगा.