!['हेरा फेरी 3' से बाहर नहीं हो रहे कार्तिक आर्यन, डायरेक्टर ने बताया सच](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202212/anees_kartik-sixteen_nine.jpg)
'हेरा फेरी 3' से बाहर नहीं हो रहे कार्तिक आर्यन, डायरेक्टर ने बताया सच
AajTak
रिपोर्ट्स में कहा गया कि न तो कार्तिक फिल्म से बाहर हुए और न ही अक्षय फिल्म में वापस आएंगे. कार्तिक ने फिल्म को करने के लिए हां कहा है. हालांकि, ऑफीशियली पेपर्स पर अबतक कुछ बात नहीं हुई है. अगर फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर कुछ कन्फ्यूजन होता है तो कार्तिक फिल्म का हिस्सा नहीं भी हो सकते हैं.
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि कार्तिक आर्यन फिल्म 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं रहेंगे. प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला संग कार्तिक आर्यन की कुछ सीन्स और शॉट्स को लेकर अनबन चल रही है. साथ ही कार्तिक आर्यन का रवैया रहा है कि वह सेट पर काफी डॉमिनेटिंग हैं. फिल्म के शॉट्स को भी कन्ट्रोल करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में प्रोड्यूसर उनसे काफी फस्ट्रेट हो रहे हैं. लेकिन अब डायरेक्टर अनीस बज्मी ने इस बात पर चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई बताई है.
फिल्म डायरेक्टर ने बताई सच्चाई अनीस बजमी ने कहा, "मैंने अबतक फिल्म डायरेक्शन को लेकर कोई भी कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है. अभी चीजों पर सोच-विचार किया जा रहा है. जबतक मैं हां नहीं करता हूं, कार्तिक आर्यन फिल्म का हिस्सा हैं. वहीं, अक्षय कुमार फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं, यह बात अभी चलती रहेगी."
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि फिल्ममेकर फिरोज नाडियाडवाला काफी पॉजिटिव हैं. 'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार को लेकर वह अभी सोच रहे हैं. एक्टर को अप्रोच भी दोबारा किया गया है. फिर रिपोर्ट्स में कहा गया कि न तो कार्तिक आर्यन फिल्म से बाहर हुए और न ही अक्षय कुमार फिल्म में वापस आएंगे. कार्तिक आर्यन ने फिल्म को करने के लिए हां कहा है. हालांकि, ऑफीशियली पेपर्स पर अबतक कुछ बात नहीं हुई है. अगर फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर कुछ कन्फ्यूजन होता है तो कार्तिक फिल्म का हिस्सा नहीं भी हो सकते हैं. ऐसे में कार्तिक फिल्म के शॉट्स को कन्ट्रोल करते हैं, यह बात तो सामने आनी ही नहीं चाहिए. अबतक तो फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार नहीं हुई है. यह पूरी जानकारी कार्तिक आर्यन के करीबी सूत्रों ने दी है.
कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'फ्रेडी' रिलीज हुई है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ अलाया फर्नीचरवाला लीड रोल में थीं. फिल्म की कहानी काफी सस्पेंसिव थी. कार्तिक आर्यन इसमें एक डेंटिस्ट के रोल में नजर आए थे. वहीं, अलाया एक ईरानियन लड़की के रोल में दिखी थीं. अलाया की यह दूसरी फिल्म थी. एक्टिंग के मामले में अलाया ने काफी तरक्की की है.