हेमंत सोरेन ने PM मोदी समेत इन नेताओं से की मुलाकात, शपथ ग्रहण में शामिल होने का दिया न्योता
AajTak
हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता भी चुन लिया गया और 28 नवंबर को एक बार फिर वो राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. रांची के मोराबादी मैदान में उनका शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होना है. हेमंत सोरेन इस कार्यक्रम के लिए विभिन्न दलों के नेताओं को आमंत्रित कर रहे हैं.
झारखंड में हील ही में हुए विधानसभा चुनाव में JMM गठबंधन ने 81 में से 56 सीटों पर कब्जा जमाया. हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता भी चुन लिया गया और 28 नवंबर को एक बार फिर वो राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. रांची के मोराबादी मैदान में उनका शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होना है. हेमंत सोरेन इस कार्यक्रम के लिए विभिन्न दलों के नेताओं को आमंत्रित कर रहे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी से मिले हेमंत सोरेन
निर्वाचित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन दिल्ली में हैं, जहां उन्होंने विभिन्न राजनीतिक नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया. हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने X अकाउंट पर साझा की और लिखा कि उन्होंने पीएम मोदी को 'अबुआ सरकार' की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.
राहुल समेत इन नेताओं से भी की मुलाकात
इसके अलावा, हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ अन्य प्रमुख नेताओं को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया. उन्होंने दीपांकर भट्टाचार्य, अरविंद केजरीवाल, एमके स्टालिन, ममता बनर्जी और कनिमोझी जैसे नेताओं को भी आमंत्रित किया है.
यह भी पढ़ें: झारखंड में हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को CM पद की शपथ!
संविधान दिवस के मौके पर अखिलेश यादव ने संभल की हिंसा को लेकर बीजेपी पर तीखा वार करते हुए उसे संविधान विरोधी कहा है. इसी बीच संभल से बेहद दिलचस्प तस्वीर आयी है जहां पुलिस संविधान दिवस मना रही है और संविधान की शपथ ले रही है. हालांकि विपक्ष का कहना है कि इस घटना से बीजेपी की संविधान में असली आस्था उजागर हो चुकी है, जो सिर्फ एक दिखावा है.
बांग्लादेश में इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद विरोध प्रदर्शन बढ़ गए हैं. वे हिंदू समुदाय की आवाज़ निडरता से उठाते आए हैं. उन्हें राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर भगवा झंडा लहराने का आरोप लगाया गया है, जिसे उन्होंने खारिज किया है. भारत सरकार ने भी इस मामले में अपनी चिंता व्यक्त की है. देखिए VIDEO
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की रिसर्च में सामने आया है कि उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जानवरों की निगरानी के लिए लगाए गए कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर का इस्तेमाल अब स्थानीय महिलाओं को बिना उनकी इजाजत के रिकॉर्ड करने के लिए किया जा रहा है. इससे महिलाओं के व्यवहार में बदलाव देखने को मिला है और उन पर जानवरों के हमले भी बढ़े हैं.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक भारतीय महिला अवैध तरीके से सीमा पार कर पीओके में चली गई. अब सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फातिमा ने यह कदम जानबूझकर उठाया या किसी ने उसे ऐसा करने के लिए प्रेरित किया है. अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षा बलों ने सीमा पर गश्त बढ़ा दी है.
चुनाव रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर जिस जन सुराज के सूत्रधार हैं, वह चार सीटों के उपचुनाव से अपने चुनावी डेब्यू में जीरो पर रही. पार्टी के उम्मीदवार तीन सीटों पर तीसरे स्थान पर रहे. एक सीट पर पार्टी चौथे स्थान पर रही. ऐसे प्रदर्शन के बावजूद पीके की पार्टी एनडीए और महागठबंधन के लिए टेंशन क्यों है?